…
. छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
अभिनेता और वीजे वरुण सूद की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं और यहां जबरदस्त खेल रहीं हैं. वरुण सूद अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के सपोर्ट में कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. वहीं, शुक्रवार की रात को भी वरुण ने दिव्या संग एक सेल्फी शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है.
बता दें कि वरुण सूद ने इस पोस्ट में लिखा – इसी तरह हर सुबह की शुरुआत होती थी. वरुण के इस पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वे दिव्या को काफी मिस कर रहे हैं. ऐसे में मीडिया ने वरुण से बातचीत किया है.
बिग बॉस से लगता है डर
मीडिया से बातचीत में वरुण सूद ने कहा कि – मैंने बहुत से रिएलिटी शो किए हैं, लेकिन बिग बॉस से पर्सनली बहुत डर लगता है. मैं उस शो में जाना बिलकुल भी पसंद नहीं करूंगा. मुझे वो शो समझ में भी नहीं आता है और बिलकुल मेरे मिजाज से अलग है. इसलिए उससे दूर रहूं, तो बेहतर है.
दिव्या की गेम सही जा रही है
गर्लफ्रेंड दिव्या की गेम प्लानिंग पर वरुण कहते हैं – दिव्या की गेम बहुत अच्छी जा रही है. फिलहाल उसका कोई कनेक्शन भी नहीं है. इसके बावजूद वो घर के काम व टास्क में काफी इनवॉल्व रहती है. मुझे लगता है कि दिव्या स्ट्रॉन्ग कंपटीटर हो सकती है. टास्क में भले उसे मौका नहीं मिल पा रहा है, लेकिन उसका उत्साह वाकई में तारीफ के काबिल है.
अकेले ही काफी है दिव्या
दिव्या का कनेक्शन ना बनता देख वरुण कहते हैं, दिव्या पर सब चढ़ जाते हैं, तो ये देख काफी बुरा महसूस होता है. मैं खुद को हेल्पलेस महसूस करने लगता हूं. मैं यहां बैठकर कुछ कर भी नहीं सकता. मुझे ये भी पता है कि दिव्या उन सबके लिए अकेले ही काफी है. जब सब उसे अकेला छोड़ देते हैं, तब भी वो सबकुछ हैंडल कर लेती है.
मैं दिव्या को यही एडवाइस देना चाहूंगा, जो दोस्ती वह कर रही है उनसे कुछ भी एक्सपेक्ट ना करे क्योंकि सभी उसके खिलाफ हैं कोई साथ नहीं है. पर्सनली मुझे अक्षरा और मिलिंद अच्छे लगते हैं क्योंकि इन दोनों के अलावा सभी उसकी बुराई करते हैं. मैं यही चाहता हूं कि वो उम्मीद कुछ न करें.
हम सबको खुश नहीं कर सकते हैं
दिव्या को मिल रहे निगेटिव कमेंट पर वरुण कहते हैं, बिग बॉस एक ऐसा शो है जहां आपकी इमेज का कुछ भी हो सकता है. कुछ लोग आपको पसंद करेंगे, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे नफरत करेंगे. शो में जाने से पहले दिव्या इसे लेकर तैयार थी. हम सबको खुश तो नहीं कर सकते हैं.
अब सांप से कम डर लगता है
खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके वरुण से जब यह पूछा गया कि उन्होंने अपनी कौन से डर पर विजय पा लिया है, तो जवाब में वरुण कहते हैं, अब मुझे सांप से कम डर लगता है. एक बात मैंने जो सीखी है कि डरने से कोई फायदा नहीं है. उसका सामना करने से ही फायदा है. इसकी ट्रेनिंग रोहित शेट्टी सर ने बखूबी दी है.