
रायपुर छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका।
आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर आज दोपहर 1:30 बजे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन के प्रथम तल में स्थित पत्रकार वार्ता कक्ष में संवाददाताओं संबोधित करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने चिंतन शिविर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित टिप्पणी की थी, जिससे खिलाफ कांग्रेस के नेता बिफर पड़े हैं. डी पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल के खिलाफ आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
दरअसल, डी पुरंदेश्वरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘भाजपा के जितने कार्यकर्ता हैं, अगर पीछे मुड़कर थूकेंगे तो कांग्रेस का मंत्रिमंडल उस थूक में बह जाएगा, आने वाले चुनाव में कांग्रेस को आप उखाड़ सकते हैं’. इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है.
सीएम भूपेश बघेल ने पुरंदेश्वरी के बिगड़े बोल पर कहा था कि इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया दें, मुझे उम्मीद नहीं थी कि भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद डी पुरंदेश्वरी जी की मानसिक स्थिति इस स्तर पर उतर आएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था- हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. वह हम लोगों के साथ थीं, अर्जुन सिंह के साथ राज्यमंत्री थी तब तो ठीक-ठाक थी. भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद उनकी यह स्थिति हो गई है. यदि आसमान पर थूकोगे तो खुद के चेहरे पर ही गिरता है. लगता है तीन दिन के चिंतन के बाद उनके दिमाग से यही निकला है.