इन जिलों में ज्यादा संदिग्ध कार्ड
रायपुर न्यूज़ धमाका // वन नेशन वन कार्ड के तहत चल रही जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के 1052 परिवारों द्वारा राज्य के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपने आधार कार्ड के माध्यम से राशनकार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। प्रदेश में 68 लाख 72 हजार 228 राशनकार्ड हैं। इनमें 58 लाख 98 हजार 535 बीपीएल तो 9 लाख 73 हजार 693 एपीएल राशनकार्ड हैं।अधिकारी इस मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। खाद्य विभाग की संचालक को विभाग द्वारा ही तैयार किया गया दस्तावेज भेजकर इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया। अब तक 6969 राशनकार्डों की जांच हो सकी है और इनमें से 1052 परिवारों द्वारा दूसरे राज्यों में भी राशनकार्ड बनवाने का खुलासा हुआ है।
खाद्य विभाग की टीम द्वारा उनके घर जाकर पूछा जा रहा है कि वे छत्तीसगढ़ का राशनकार्ड रखना चाहते हैं या नहीं। इनमें से 320 परिवारों ने छत्तीसगढ़ में ही राशनकार्ड रखने और अन्य राज्यों का राशनकार्ड निरस्त करने की बात कही है। अभी 39 हजार 73 राशनकार्डों की जांच बाकी है। खाद्य संचालक किरण कौशल से छत्तीसगढ़ के परिवारों द्वारा दूसरे राज्यों में भी राशनकार्ड बनवाए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार किया। जब बताया गया कि एक दस्तावेज में इसका जिक्र है तो उन्होंने दस्तावेज देने कहा। उन्हें 1052 लोगों द्वारा राज्य के बाहर कार्ड बनवाने संबंधी दस्तावेज भेजा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।