रायपुर न्यूज़ धमाका /// कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में राजधानी रायपुर में 700 अनाथ बच्चों के नाम शामिल किए गए हैं. भूपेश बघेल सरकार अनाथ बच्चों के लिए शिक्षा और छात्रवृत्ति की व्यवस्था की है. अनाथ बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ महतारी जतन योजना शुरू किया गया है. इस योजना के तहत जिला शिक्षा अधिकारी AN बंजारा ने लिस्ट जारी किया है जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने कहा कि जैसा कि सरकार से आदेश मिला था कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का लिस्ट बनाकर संचालनालय भेज दिया गया है उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल की बात करें, तो प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का भी लिस्ट भेजा गया है. इनके लिए सरकार शिक्षा के लिए एकमुश्त राशि तय करेगी. उसके बाद प्राइवेट स्कूलों को उनकी पढ़ाई का ख़र्च वाहन किया जाएगा. इन्हें भी छात्रवृत्ति की पात्रता होगी
छात्रवृति
- कक्षा एक से 8वीं तक अध्ययनरत अनाथ विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500 रुपया को छात्रवृत्ति
- वहीं 9 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिमाह 1 हज़ार रुपये दिया जाएगा.
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा सत्र 2020-21 का पिछले चार पांच महीने की राशि एकमुश्त देने की योजना है.
उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल की बात करें, तो प्राइवेट स्कूलों के बच्चों का भी लिस्ट भेजा गया है. इनके लिए सरकार शिक्षा के लिए एकमुश्त राशि तय करेगी. उसके बाद प्राइवेट स्कूलों को उनकी पढ़ाई का ख़र्च वाहन किया जाएगा. इन्हें भी छात्रवृत्ति की पात्रता होगी