छत्तीसगढदंतेवाडा

3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण लोन वर्राट्र अभियान से प्रभावित होकर

दंतेवाडा न्यूज़ धमाका /// जिले में आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राट्र अभियान चलाया जा रहा है । इसी अभियान के तहत हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए ग्राम मिलियमपल्ली मिलिशिया कमाण्डर ताती जोगा पिता स्व . ताती हुंगा उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा , ग्राम मिलियमपल्ली जनमिलिशिया सदस्य सोड़ी दशरू पिता स्व . लक्ष्मण उम्र लगभग 43 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा , ग्राम मिलियमपल्ली मिलिशिया सदस्य सोडी भीमा पिता स्व . मुत्ता उम्र लगभग 37 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिलियमपल्ली थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ने लोन वर्राट्र अभियान ( घर वापस आईये ) तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर उप पुलिस महानिरीक्षक ( परि . ) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा विनय कुमार सिंह , डॉ . अभिषेक पल्लव ( भा.पु.से. ) पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा , सुरेन्द्र सिंह कमाण्डेट 231 बटा . केरिपुबल , राजेन्द्र जायसवाल ( रा.पु.से. ) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा , मुनीष कुमार द्वितीय कमाण्ड अधिकारी 231 बटा . केरिपुबल एवं उप पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा कमलजीत पाटले ( रा.पु.से. ) के समक्ष आत्मसमर्पण किया ।

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!