
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में अग्रवाल जी के निवास से प्रजापति जी के निवास तक कांक्रीटीकरण की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी इसे देखते हुए पार्षद सुमन राम प्रजापति के प्रयासों के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ इस दौरान वार्ड के वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे.
जिनमें मुख्य रुप से माणिक साहू अनन्या साहू,महावीर अग्रवाल भंवर लाल प्रजापति अशोक अग्रवाल योगेश अग्रवाल श्यामा अग्रवाल ज्योति अग्रवाल वर्षा साहू छाया अग्रवाल हरीश सिंघानिया कमलेश राजपूत ऋषभ जैन श्रवण मिश्रा महेंद्र धनकर जी सहित नागरिक गण उपस्थित रहे।
