
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- राजधानी के उत्तर विधानसभा में निकली भारत जोडो यात्रा जिसमे कॉग्रेस नेता और कार्यकर्ता हुए शामिल पार्षद अजित कुकरेजा ने बताया जिस तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है हम भी जनता की समस्या जाने के लिए उनके बीच जा रहे हैं उसके बाद 26 जनवरी से राजधानी में हाथ जोडो निकाली जाएगी पार्षद अजित कुकरेजा ने बताया कॉग्रेस पार्टी जब हम विपक्ष में थे तभी जनता के बीज में थे आज सत्ता में है जब भी जनता के बीज है.