
बेमेतरा न्यूज़ धमाका /// नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा अपने तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं. उनके लगातार स्कूलों के निरीक्षण से हड़कंप मचा हुआ है सरकारी स्कूल से लगातार नदारत रहना, स्कूल में हमेशा लेट पहुंचना और लापरवाही बरतना 2 शिक्षकों को भारी पड़ गया. ग्राम सिंगपुर के प्राथमिक शाला में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने शिक्षक हूलेश कुमार साहू और अरविंद सागर को निलंबित कर दिया है.विगत दिनों निरीक्षण के दौरान जिला के विभिन्न शाला में अनुपस्थित रहने वाले लगभग 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. अधिकारी का कहना है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.