
बलौदाबाजार न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली पारिवारिक विवाद ने पिता-पुत्र के रिश्ते को खूनी मोड़ दे दिया। जिले के पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गातापार में एक बेटे ने अपने ही पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान और घटना का विवरण
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कामता प्रसाद कुर्रे (55 वर्ष) के रूप में हुई है। सोमवार 26 मई की रात वह नशे की हालत में अपनी पत्नी से किसी पारिवारिक विषय को लेकर विवाद कर रहे थे। इस दौरान उनका छोटा बेटा चंद्रशेखर कुर्रे गुस्से में आ गया और पास में रखे डंडे से अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी।
घटना में गंभीर रूप से घायल कामता प्रसाद को परिजनों ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस कार्रवाई और पूछताछ में खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए और परिजनों से पूछताछ की गई। पुलिस को शुरूआत से ही चंद्रशेखर पर संदेह हुआ। कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपराध कबूल कर लिया।
चंद्रशेखर ने बताया कि घटना के वक्त उसके पिता नशे में थे और घर में मां से विवाद कर रहे थे। वह इस बात से इतना आक्रोशित हुआ कि उसने आवेश में आकर उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी जान चली गई।
धारा 103 के तहत मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे चंद्रशेखर कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (परिवारिक कलह में उत्पन्न स्थिति से संबंधित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया है।