
रायपुर न्यूज़ धमाका /// प्रदेश में वैलेंटाइन डे को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता घूम-घूमकर हुड़दंगियों और मनचलों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। वहीं मॉल, पार्क और पब के बाहर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में हुड़दंगियों पर नजर बनाए हुए हैं।
ALSO READ : लापता युवक की लाश रेत में दबा हुआ मिला , पुलिस को संदेह हत्या का मामला
बजरंग दल हर साल की तरह इस साल भी पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने का विरोध किया है। वहीं नशा परोसने वाली पार्टियों के आयोजन का जमकर विरोध करेगी। प्रशासन को ऐसे कार्यक्रमों की अनुमति ना देने की मांग की है। वहीं फूहड़ आयोजनों खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। हालांकि इस बार पार्क में घूमने वालों का विरोध नहीं किया जाएगा।