कोंडागांव ऑटो संघ के अध्यक्ष राज सागर द्वारा हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी नवराित्र के पावन पर्व के अवसर पर कोंडागांव के बस स्टैंड में सुबह 9 बजे ले कर रात्रि 10 बजे तक खिचड़ी प्रसाद का विशाल भंडारा किया गया। जिसमे ऑटो संघ के द्वारा सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया है।
इस मौके पर ऑटो यूनियन कोण्डागांव के राज सागर, पवन सेन ,नब्बू कालिया, रिंकू सेन ,सावन सागर, मोंटू लखाते, मिलन, नारायण, राधे विनोद, पिंटू, सेम, अजय, आदि व ऑटो यूनियन के सभी सदस्य मौजूद रहे।