
न्यूज़ धमाका :-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेज फिर मनमानी पर उतर आए हैं। प्रायोगिक परीक्षा के लिए मनमर्जी फीस वसूल रहे हैं। जिस परीक्षा के लिए छात्रों ने पहले ही शुल्क जमा कर दिया है अब परीक्षा केंद्र के नाम पर दोबारा वसूली कर रहे हैं। नाराज और हताश छात्रों ने बुधवार को परीक्षा विभाग में इसकी शिकायत करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। छात्रसंघ पदाधिकारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने बुधवार को सहायक कुलसचिव परीक्षा प्रदीप सिंह का घेराव किया।
उनसे दो टूक कहा कि मुख्य परीक्षा के लिए विद्यार्थियों ने पहले अपने कालेज में प्रायोगिक परीक्षा के लिए 2500 से 4500 रुपये तक शुल्क जमा किया। इसी बीच कई छात्र प्रायोगिक परीक्षा से वंचित हो गए। परीक्षा नियमों के मुताबिक जिस कालेज में प्रायोगिक परीक्षा नहीं हुई है वहां शामिल होने का अधिकार है।
छात्र जब उन कालेजों में पहुंच रहे हैं तो वहां प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर 3500 से 5000 रुपये तक शुल्क मांगा जा रहा है। इसके कारण छात्र परेशान और हताश हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए सहायक कुलसचिव प्रदीप ने आश्वासन दिया कि तत्काल कालेजों को इसके लिए मना करेंगे।
परीक्षा नियंत्रक और कुलपति से मार्गदर्शन के बाद आदेश भी जारी होगा। इस दौरान छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा के साथ ही समर्थ मिरानी, राहुल समुद्रे, आकाश वर्मा, निखिल सिंह, हेमराज शर्मा, उमेश चंद्रा समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे।