लखीमपुर खीरी जाने के लिए घर से निकले अखिलेश यादव को पुलिस ने रोक लिया है. रोके जाने के विरोध में सपा सुुप्रीमो अखिलेश यादव सड़क पर ही बैठ गए हैं
लखीमपुर खीरी जिले में हिंसा में 4 किसानों समेत आठ लोगों की मौत का मामला गरमा गया है. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज लखीमपुर खीरी जाने की तैयारी की है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ स्थित घर से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद सपा सुप्रीमो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. अखिलेश यादव के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है अखिलेश यादव के लखीमपुर खीरी दौरे को देखते हुए उनके लखनऊ स्थित घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है. यही नहीं तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि सड़क को बंद करने के लिए बीच में ट्रक खड़ा किया गया है. साथ ही बेरिकैडिंग भी की गई है पुलिस ने लखीमपुर खीरी जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया. प्रियंका गांधी सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुई थीं, लेकिन उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया. इस दौरान, प्रियंका गांधी और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. यूपी कांग्रेस का कहना है कि प्रियंका को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है बीएसपी सुप्रीमो के करीबी और पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को पुलिस द्वारा नजरबंद करने की खबरें आ रही हैं. बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद एससी मिश्र को कल देर रात यहां लखनऊ में उनके निवास पर नजरबन्द कर दिया गया, जो अभी भी जारी है ताकि उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल लखीमपुर खीरी जाकर किसान हत्याकाण्ड की सही रिपोर्ट न प्राप्त कर सके. यह अति-दुःखद व निन्दनीय है