नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में एक ही स्थान पर दो चौक का स्थापना हो गयी है । जिससे ट्रैफिक जाम के कारण आवागमन में परेशानियो का सामना करना पड़ता है । जिसके विरोध में शाकाहार प्रचारक जितेंद्र गोलछा के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री को राजधानी रायपुर के निवास स्थान पहुंचकर भारत माता के मूर्ति के आसपास बने लंबे चौड़े घेरे लगभग 60 फीट को छोटा करने के लिए ज्ञापन दिया था। इसके बाद जीतू भाई गोलछा ने फिर से नगरवासी व आसपास के ग्रामीण जनों से हस्ताक्षर करा कर मुख्यमंत्री के नाम नगर के कलेक्टर को आवेदन दिया। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होने ने बस्तर सांसद दीपक बेज को तथा मुख्यमंत्री के नाम कोडागांव कलेक्टर को जल समाधि लेने के लिए अनुमति मांगी। नगर के 13 पार्षद व जनप्रतिनिधि तथा नगर वासियों के साथ-साथ ग्रामीण जनों का भी लगभग 240 हस्ताक्षर करा कर अग्रिम सूचना जनदर्शन में दिया गया।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान – मामले पर कलेक्टर आदेश करते हुए कोडागांव नगर पालिका सीएमओ को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने कहा है। सीएमओ ने जानकारी दी है कि भारत माता की मूर्ति को कोलकाता के कारीगर के द्वारा निर्मित किया गया था। पर वह नवरात्रि व दशहरा के कारण कारीगर अभी नहीं आ पाएंगे। जिससे अग्रिम कार्यवाही बाद में होगी। तब तक भारत माता मूर्ति के आसपास के घेरे को हटा कर राहत दी जायेगी।