कोण्डागांव विधान सभा विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ में शांति, खुशहाली और समृद्धि की मनोकामना लिए कोण्डागांव से दंतेश्वरी माता मंदिर दंतेवाडा तक 4 दिवसीय पदयात्रा करेंगे। कई सालों वे यह परम्परा बना चुके है।
8 से 12 अक्टूबर चलेगी पदयात्रा – पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की यह पदयात्रा 8 अक्टूबर को सुबह 7 बजे कोण्डागांव स्थित माता शीतला मंदिर से शुरू होगी। कोण्डागांव से पदयात्रा का शुरू करने के बाद शाम 7 बजे बस्तर जिला के ग्राम भानपुरी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 9 अक्टूबर को सुबह 7 बजे भानपुरी जिला बस्तर से पदयात्रा प्रारंभ होकर शाम 7 बजे ग्राम पंडरीपानी पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे पण्डरीपानी जिला बस्तर से पदयात्रा प्रारंभ होकर शाम 7 बजे ग्राम डिलमिली पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 11 अक्टूबर को सुबह 7 बजे ग्राम डिलमिली जिला बस्तर से पदयात्रा शुभारंभ होकर शाम 7 बजे गीदम जिला दंतेवाड़ा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
12 अक्टूबर को नौ बजे मांई जी को होगा दर्षन – आठ अक्टूबर को शुरू हुयी यात्रा के पांचवे दिन मोहन मरकाम 12 अक्टूबर को सुबह 5 बजे गीदम से पदयात्रा प्रारंभ होकर सुबह 9 बजे दंतेवाड़ा पहुंचकर माई दंतेश्वरी जी का दर्शन करेंगे। इसके पष्चात यहां से दोपहर 12 बजे कोण्डागांव के लिये रवाना होंगे। बता दें कि मोहन मरकाम क्षेत्र की अमन षांति के लिये कई सालों यह पदयात्रा कर रहे है।