
रायपुर/बिलासपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर और बिलासपुर में की गई छापेमारी में गांजा और एमडीएमए जैसे खतरनाक मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन मामलों में कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर: 18 किलो गांजे के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने 18 किलो नशीला गांजा जब्त कर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत लगभग ₹2 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जावेद शेख और उसकी पत्नी शबनम आरा शेख के रूप में हुई है, जो ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के निवासी हैं। आरोपी यह गांजा विदिशा (मध्यप्रदेश) ले जा रहे थे।
बिलासपुर: अंतरराज्यीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़, 15 ग्राम एमडीएमए के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 15 ग्राम एमडीएमए (एक सिंथेटिक नशीला पदार्थ) बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये आरोपी रेल मार्ग के जरिए नशे की सप्लाई करते थे। पुलिस को इस मामले में और बड़े खुलासों की उम्मीद है।
पिछली घटनाओं से भी जुड़ रही कड़ियां
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी पुलिस ने 12.69 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपियों को पकड़ा था, हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपी अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह घटना पुलिस की निगरानी प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। अमृतपाल की तलाश अब भी जारी है।
सख्त संदेश
राज्य पुलिस द्वारा की गई इन कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करों पर भविष्य में और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और तस्करी के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए जांच एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाया जा रहा है।