
बालोद,न्यूज़ धमाका :- ग्राम कचांदुर के बस स्टैंड के पास स्थित कपड़ा दुकान से नकद सहित 36 हजार के कपड़े की चोरी हो गई। डिहार देशमुख ने बताया कि खिलेश्वर साहू की दुकान को किराए पर लिया हूं।
रात में दुकान बंद कर घर गया था। शोभित विश्वकर्मा ने घर आकर बताया कि दुकान का शटर खुला हुआ है। तब जाकर देखा तो गल्ले में रखे नकद 21 हजार व दुकान में रखे जींस पैंट, फ्राक, शर्ट, साड़ी गायब थी।