युवक की चाहत में दे दी जान
रायपुर न्यूज़ धमाका /// हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय युवती रेशमा बानो ने पांचवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है. परिजनों को सूचना मिलते ही उसे आनन-फानन में मेकाहारा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है पिछले लंबे समय से रेशमा बानो की दोस्ती अरबाज खान नामक युवक से थी. लेकिन युवक की दोस्ती युवती के घर वालों को पसंद नहीं आ रही थी. युवती के परिजनों ने अरबाज खान को रेशमा से दूर रहने की हिदायत दी थी. लेकिन आज फिर अरबाज युवती से मिलने छत पर पहुंचा था. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और युवती ने पांचवीं मंजिल से खुदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद युवक फरार चल रहा है घटना के बाद बड़ी संख्या में परिजन और स्थानीय लोग खम्हारडीह थाने पहुंचे हुए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है