खेल

RCB और SRH में देखने को मिलेगा जोरदार भिड़त, Top 2 में आने हर संभव प्रयास करेगी बेंगलुरु …

आईपीएल के 14वें सीजन के 52वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच जोरदार भिड़त देखने को मिलेगा.

मुंबई न्यूज़ धमाका   रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुका है. अब वह शीर्ष दो में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. सनराइजर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.बता दें कि अपने पहले आईपीएल खिताब की कवायद में लगा RCB के अभी 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ शीर्ष पर है, जबकि उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (18) का नंबर है. सनराइजर्स पर जीत से RCB का शुक्रवार को दिल्ली के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने अंतिम मैच से पहले मनोबल बढ़ेगा. अगर RCB अपने दोनों मैच जीत लेता है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे और उसके पास शीर्ष दो में पहुंचने का मौका होगा.दूसरे चरण के शुरूआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई से हारने के बाद RCB ने अच्छी वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम जीत का अपना यह अभियान जारी रखने की कोशिश करेगी. कोहली अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं, लेकिन वे अच्छी लय में दिख रहे हैं. उनके साथ युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी अच्छी भूमिका निभाई है.ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने पिछले मैच में लगातार तीसरा अर्धशतक जमाया था. मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिससे RCB ने सात विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया जिसका उसके गेंदबाजों ने आसानी से बचाव किया. RCB के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज, जॉर्ज गार्टन और हर्षल पटेल तेज गेंदबाजी विभाग, जबकि युजवेंद्र चहल स्पिन विभाग में अच्छी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), नवदीप सैनी, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, रजत पाटीदार, दुष्मंत चामीरा, पवन देशपांडे, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन बेबी, वानिंदु हसारंगा, जॉर्ज गार्टन, युजवेंद्र चहल, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, काइल जेमिसन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, आकाश दीप, एबी डिविलियर्स.सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उमरान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, जैसन रॉय.

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!