
गरियाबंद,न्यूज़ धमाका :- बुधवार को पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने नई तबादला सूची जारी की। इसमें जिले के विभिन्न थानों में नए थाना प्रभारियों को पदभार देने के साथ की तीन थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले राज्य शासन द्वारा निकाली गई तबादला सूची में जिले के सात थाना प्रभारी निरीक्षकों का दिगर जिले तबादला हो गया था। वर्तमान में यहां प्रभारी थाना प्रभारी थे। बुधवार को एसपी ठाकुर ने सूची जारी कर स्थानांतरण के बाद गरियाबंद पहुंचे निरीक्षकों को विभिन्न थानों में पदस्थापना दी।
इसके साथ ही तीन थाना प्रभारियों के भी तबादले कर दिए। इधर जारी सूची में 11 निरीक्षक व उप निरीक्षकों को विभिन्न स्थानों पर पदस्थ किया गया है।
जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है गरियाबंद सिटी कोतवाली की जिम्मेदारी निरीक्षक गौतम चंद गांवडे को दी गई हैं। इसके साथ ही राजिम थाना में निरीक्षक राहुल तिवारी, फिंगेश्वर में सुशील मलिक, छुरा में तरसील टोप्पो, मैनपुर में सूर्यकांत भरद्वाज, शोभा में जय सिंह ध्रुव, अजाक थाना गरियाबंद में रामू गुर्दे, तथा डीसीबी डीसीजी शाखा में संतोष कुमार साहू को पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा अमलीपदर थाना प्रभारी संतोष जायसवाल को थाना पायलीखंड, देवभोग थाना प्रभारी चंदन मरकाम को थाना अमलीपदर, शोभा थाना प्रभारी नवीन राजपूत को रक्षित केंद्र गरियाबंद में स्थानांतरित किया गया है।
सूची जारी होने के बाद बुधवार देर शाम तक अधिकांश निरीक्षकों ने पदभार भी ग्रहण कर लिया था। सिटी कोतवाली के नए पदार्थ थाना प्रभारी गौतम चंद गावड़े के पदभार ग्रहण करते ही नगर के व्यापारी एवं कर्मचारी संघ ने उनका सौजन्य भेंट कर स्वागत भी किया। संघ ने अपनी ओर से पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर चैंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश रोहरा, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री बसंत द्रिवेदी, पटवारी संघ अध्यक्ष मनोज खरे, रविप्रकाश अंगारे, पन्नालाल देववंशी, अनूप महाड़क, प्रकाश देवांगन ने उन्हें बधाई दी।
मलिक होंगे फिंगेश्वर थाना के प्रभारी
फिंगेश्वर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी राजेश जगत का 15 दिन पूर्व स्थानांतरण हो गया है। जिस पर उनके कार्यभार देकर चले जाने के बाद 25 मई को कबीरधाम से स्थानांतरित होकर गरियाबंद जिला मुख्यालय में आए सुशील मलिक को फिंगेश्वर थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ किया गया है। गरियाबंद एसपी द्वारा जारी सूची में सुशील मलिक का नाम फिंगेश्वर थाना प्रभारी में रखा गया है। मलिक ने अभी अपना कार्यभार नहीं लिया है।