
रायगढ़ न्यूज़ धमाका /// अभियोजन के अनुसार 2 अगस्त 2017 को पुलिस को सूचना मिली थी कि सीतामणि कोरबा निवासी अमन शुक्ला 26 साल और तेरस राम पटेल स्कार्पियों से गांजा की तस्करी कर रहे हैं।सूचना पर पु लिस ने सेमपाली, क्रोंधा रोड धरमजयगढ़ के पास घेराबंदी कर आरोपियों की स्कार्पियो रोकी तो उसमें 39 पैकेट्स में 38 किलो 900 ग्राम गांजा मिला। ऐसे में पुलिस ने स्कार्पियों को जब्तकर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने सबूत और गवाहों को सुनने के बाद मामले में दोनों ही आरोपियों को दोषी पाया और उन्हें 10-10 साल जेल व 1-1 लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई।