
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- रायपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 42 में दूसरे दिन भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जिसमें रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल प्रशांत ठेंगड़ी संदीप तिवारी अविनव दुबे डोमेश शर्मा सेवा साहू निजू देवांगन सहित सैकड़ों आमजन एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए.