
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज धमाका :- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार थाना प्रभारी थाना अमित बेरिया के साथ कमल विहार एरिया में पुलिस लाइन से उपलब्ध डग्गा एवं थाना टिकरापारा पेट्रोलिंग स्टाफ द्वारा कमल विहार एरिया में सघन चेकिंग किया गया।
सघन चेकिंग के दौरान 26 पुरुष एवं 2 लड़की चेकिंग के दौरान अड्डे बाजी में पकड़े गए इन सभी को थाना टिकरापारा लाकर प्रभारी अमित बेरिया के द्वारा इनके मां बाप परिजन को बुलाकर सुपुर्द किया गया एवं को समझा दिया गया कि कमल बिहार एरिया एवं संदिग्ध एरिया में नहीं जाना है कह कर हिदायत देकर छोड़ा गया अलर्ट रहें सुरक्षित रहें थाना टिकरापारा पुलिस रायपुर।