
जगदलपुर न्यूज़ धमाका ///शहर के सौरभ मजुमदार जहां मुश्ताक अली टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलेंगे, वहीं अब्दुल अनस खान कूच बेहार ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम में शामिल होकर अपने जौहर दिखाएंगे। कूच बेहार ट्रॉफी के लिए चयनित हुए अब्दुल अनस खान छत्तीसगढ़ से अंडर-19 टीम के लिए खेलेंगे। अनस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, साथ ही मध्यम गति से तेज गेंदबाजी भी वे करते हैं। कुल मिलाकर अनस ऑलराउंडर हैं। बीसीसीआई इस साल एक साथ दो बड़े टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इसमें एक जहां मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट है, वहीं दूसरा कूच बिहार ट्रॉफी शामिल है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम से खेलने शहर के दो खिलाड़ियों का चयन हो गया है।