बिलासपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में सीमेंट प्रोडक्ट पाइप फैक्टरी में 30-40 युवक घुस गए और व्यवसायी की जमीन पर कब्जा करने को लेकर जान से मारने की धमकी देने लगे। पूरी घटना CCTV फुटेज में भी दिख रही है। फिर भी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ सामान्य धारा के तहत कार्रवाई किया है।
ALSO READ : भूमकाल दिवस मनाने का नक्सलियों ने किया आह्वान, सड़क पर फेंके पर्चे
तोरवा के मेन रोड में रहने वाले हरीश उभरानी व्यवसायी हैं। उनकी सीमेंट प्रोडक्ट फैक्ट्री है। गुरुवार सुबह 11.30 बजे वे अपनी फैक्ट्री में थे। उसी समय दयालबंद में रहने वाला ऋषभ पनीकर अपने 30-40 साथियों को लेकर फैक्ट्री में घुस गया।
आरोप है कि भीड़ के साथ वह जमीन पर अवैध कब्जा करने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज करते हुए जमीन को विवादित बनाने और उसे छोड़ने की धमकी देने लगे। जमीन खाली नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। फैक्ट्री के CCTV फुटेज में भी युवक घुसते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने ऋषभ पनीकर के खिलाफ गाली-गलौज करने का सामान्य मामला दर्ज कर किया है।