सिवनी न्यूज़ धमाका // अकसर बंदर अपनी हरकतों की वजह से वायरल हो जाते हैं. सिवनी जिले से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक बंदर सब्जी की दुकान पर बैठा दिख रहा है. फुटपाथ की दुकान पर इस नए दुकानदार को देखकर एक पल के लिए लोग भी चौंक गए. बंदर सामने सिर हिलाकर ऐसे देखता है कि वो किसी खरीददार का इंतजार कर रहा हो और जब सामने कोई नजर नहीं आया तो फिर उसने खुद ही सब्जी उठाकर खाना शुरू कर दिया.
दरअसल, माजरा कुछ यूं था कि बंदर को आते देख सब्ज़ीवाला भाग गया था और बंदर ने उसकी दुकान पर कब्जा कर लिया. दुकानदार की जगह बैठे बंदर ने बड़े आराम से सब्ज़ियां खाईं. पूरा घटनाक्रम सिवनी शहर के बीच में मौजूद राम मंदिर के पास का है. मंदिर की दीवार के पास ही दुकानदार बैठकर सब्जी बेचते हैं, लोगों की आवाजाही भी बड़ी तादाद में होती है, लेकिन इस सब से बेफिक्र बंदर बड़े आराम से दुकान में बैठ गया और सब्ज़ियाँ खाकर पेट भरने के बाद उठकर चला गया.
जब ये वाक्या हुआ तो राह चलते किसी शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. लोग वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. वहीं सब्जी लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि बंदर काफी परेशान करते हैं. सब्जियों को उनसे बचाना पड़ता है. इसकी वन विभाग से शिकायत भी की गई है.