
न्यूज़ धमाका :– थाइलैंड के पटाया में आयोजित हो रही एशियन कैनो पैरा स्प्रिंट चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की है। पहले दिन भारतीय टीम ने तीन स्वर्ण,दो रजत व एक कांस्य सहित कुल छह पदक जीते। इसी के साथ भारत के सभी पदक विजेता पूजा ओझा, प्राची यादव, संगीता राजपूत, निशा रावत व यश कुमार ने चीन में होने वाले एशियन पैरा गेम्स के लिए क्वालीफाइ कर लिया है।
भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के पूर्व सचिव व भारतीय ओलिंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य बीएस कुशवाहा ने इस प्रदर्शन पर शानदार बताया है, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम का कैंप भोपाल में आयोजित हुआ था। कोच मयंक के मार्गदर्शन में टीम ने बहुत मेहनत की है।
उन्होंने कहा कि पदक की संख्या 10 पहुंच सकती है और पदक विजेता खिलाड़ी पैरा एशियन गेम्स में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कोच मयंक ठाकुर ने कहा कि हमारी टीम सभी दस कैटेगरी में पदक जीतेगी और पैरा एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाइ करेगी। उन्होंने कहा कि भोपाल में आयोजित कैंप का हमारी खिलाडि़यों को फायदा मिला है।