
बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :-मरवाही विधायक डाक्टर केके ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार बालिका शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन दे रही है ताकि बेटियां पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन सके। कक्षा 9वी के छात्राओं को निश्शुल्क साइकल देने की योजना इसी की एक कड़ी है।
बालिकाओं को साइकिल वितरण योजना से दूरदराज गांव से पढ़ने आने वाली छात्राओं कोई स्कूल पहुंचने में सुविधा होगी।ध्रुव ने छात्राओं की मांग पर सकोला में पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास खोलने तथा स्कूल परिसर में ही छात्राओं के लिए साइकिल स्टैंड बनाने की घोषणा की।
25 मार्च को विधायक डाक्टर ध्रुव ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सकोला विकासखंड पेंड्रा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली121 छात्राओं को शासन की योजना अंतर्गत साइकिल वितरण किया। यहां उन्होंने साला परिसर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें अच्छी पढ़ाई तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।