
न्यूज़ धमाका :-भू-माफिया और गुडा तत्वों के विरूद्ध इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उनकी बेनामी और गलत तरीके से कब्जा की गई सम्पत्तियों को प्रशासन का अमला निशाना बना रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को अधारताल क्षेत्र के सुभाषनगर भड़पुरा में कार्रवाई की गई। यहां शातिर अपराधी तत्व गोलू उर्फ जितेंद्र यादव के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर करीब 30 लाख की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
कलेक्टर के निर्देश के बाद अमला लेकर पहुंचे अधिकारी : कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर राजस्व विभाग के अफसर निगम और पुलिस की टीम को लेकर अधारताल क्षेत्र के सुभाषनगर भड़पुरा पहुंचे। यहां इस टीम ने शातिर असामाजिक तत्व गोलू उर्फ जितेंद्र यादव के यहां धावा बोला।
तीन हजार वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान, दुकानें बनाई : शिकायत रही कि गोलू ने नजूल की करीब तीन हजार वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान दुकानें और बाउंड्रीवाल का निर्माण करवा लिया है। राजस्व विभाग की जांच में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि गोलू का कब्जा अवैध है। लिहाजा शनिवार को प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और उसने गोलू द्वारा किए गए अवैध कब्जे को जमींदोज कर दिया।