दुर्ग,भिलाई,न्यूज़ धमाका :- भिलाई स्टील प्लांट कांट्रैक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर 10 अक्टूबर को बीएसपी मुर्गा चौक में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी सभी करों को सीएसए गेट नंबर 2 के सामने पार्क कर दिया। इससे पूरा रास्ता बंद हो गया।
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने उन्हें रास्ता खोलने के लिए घंटो मनाया, लेकिन वे नहीं माने। उनका कहना था कि यदि इस गेट से ठेकेदार नहीं जाएंगे तो किसी को भी नहीं जाने दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक इस मामले को लेकर बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदारों के बीच बैठक चल रही है।
भिलाई स्टील प्लांट कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के महा सचिव मधुसूदन शर्मा ने कहा कि उनकी मांग है कि सीएसए (आईआर) गेट को खोला जाए। ठेकेदारों का मुख्य काम आईआर डिपार्टमेंट से होता है। आईआर विभाग सीएसए गेट से होकर जाना पड़ता है। बीएसपी ने सभी ठेकेदारों को 24 घंटे कहीं भी जाने का पास दे रखा है।
इसके बाद भी अचान सीएसए गेट को बंद कर दिया गया। उन्हें पैदल या स्कूटर से जाने के लिए कहा जा रहा है। ठेकेदारों का कहना है कि वृद्धावस्था और विकलांगता की स्थिति में वे एक किलोमीटर दूर आईआर डिपार्टमेंट नहीं जा पाते हैं।
मधुसूदन शर्मा का कहना है कि बीएसपी के अधिकारी यह सब सुनियोजित तरीके स्थानीय ठेकेदारों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए कर रहे हैं। बीएसपी स्थानीय ठेकेदारों बेरोजगार कर बाहर की कंपनियों को ठेका दे रही है।