
कोंडागांव न्यूज़ एक ग्रामीण युवक का सडक किनारे षव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। कोनगुड निवासी विजय मरापी अपने घर में क्षेत्रीय साप्ताहिक बाजार धनोरा जाने के लिये निकला था। जिसने सायं अपने परिजनों को फोन पर जानकारी दी थी कि उसकी बाईक पंचर हो गयी है जिससे उसे आने में देर हो जायेगी। पर जब वह युवक देर रात तक भी अपने गांव कोनगुड नहीं पहुचा तो चिंतित परिवार जनों ने इसकी सूचना पुलिस थाना ईरागांव में दी। इसके बाद अगली सुवह उसका ष्षव संदेहास्पद हालातों गा्रम उमला मार्ग पर गा्रमीणों ने देखा। चूंकि गा्रमीण युवक स्थानीय निवासी था तो जल्द ही उसकी पहचान भी कोनगुड निवासी विजय मरापी के रूप के रूप में कर ली गयी। मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस सूत्रों के आधार पर जांच में जुट गयी है। मृतक की आयु 20 साल है।पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर षव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा । मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई है। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच में लिया है। मामले के सभी पहलुओ के आधर पर घटना की विवेचना की जा रही है।