राजेष मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव – उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त हुआ। बीईओं फरसगांव को मेरे कार्यालय में अटैच किया गया है।
कोंडागांव न्यूज़ कार्यालय कमिष्नर बस्तर संभाग जगदलपुर ने 1 अक्टूबर को आदेष क्रमांक/619/पीए/2021 के अनुसार प्रशा सनिक आवश्यकता को दृष्टिकोण रखते हुए फरसगांव विकासखंड षिक्षा अधिकारी केजुराम को तत्काल प्रभाव से कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी कोण्डागांव में सलग्न करने का आदेष जारी किया है। कोण्डागावं जिले के फरसगांव विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी केजुराम सिन्हा को बस्तर कमिष्नर ने तत्काल प्रभाव से कोण्डागांव जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गयां। वही अचानक इस प्रकार के आदेष जारी होने से विभाग में हड़कंप मंच गई है। इस कार्यवाही का कारण इस आदेश में नहीं है।