
रायपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सराफा कारोबारी की पत्नी की लाश उनके घर की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टोर रूम में फांसी के फंदे से लटकी मिली। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि महज 5 दिन पहले ही महिला के 12 वर्षीय बेटे की रहस्यमयी हालात में मौत हो चुकी थी।
घटना का विवरण:
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार का है। मृतका की पहचान सोना सोनी (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व ज्वेलरी व्यवसायी प्रवाल सोनी से हुई थी। रविवार सुबह सोना की लाश घर के स्टोर रूम में दुपट्टे से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतका के भाई ने जताई हत्या की आशंका:
मृतका के भाई डॉ. गौरव ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बताया है। उनका कहना है कि जहां पर शव लटका मिला, वहां तक बिना किसी सहारे पहुंचना संभव नहीं है और मौके से ऐसा कोई सामान नहीं मिला जिससे चढ़ाई की जा सके। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सोना के छोटे बेटे उदय (12 वर्ष) की रात में पेट खराब होने के बाद सुबह लाश मिली थी, और उसका शरीर नीला पड़ चुका था, जिससे जहर दिए जाने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों का गंभीर आरोप:
परिवार ने ससुराल पक्ष पर तंत्र-मंत्र, घरेलू हिंसा और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि सोना का पति शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था और ससुराल पक्ष का एक तांत्रिक से भी संपर्क था।
मिला सुसाइड नोट, पर सवाल कायम:
पुलिस को मृतका के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा –
“मैं छोटू के पास जा रही हूं”
और अपने 14 वर्षीय बड़े बेटे को मामा के पास रहने की बात कही है। हालांकि मृतका के परिजन इस सुसाइड नोट को भी संदेहास्पद मान रहे हैं और इसकी हैंडराइटिंग की जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस कर रही जांच:
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौत के सभी पहलुओं – आत्महत्या, हत्या, घरेलू हिंसा और तांत्रिक गतिविधियों – को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।