रायगढ़ न्यूज़ धमाका /// जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर पतरापारा की है। लैलूंगा पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। क्रिकेट बाल लगने से भड़के दादा को अपने पोते से गाली-गलौज करते देख पुत्र इतना आक्रोशित हो गया कि उसने बैट से सिर पर चार-पांच वार कर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है। लैलूंगा पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी की दोपहर ग्राम रामपुर पतरापारा में एक वृद्घ की हत्या की सूचना मिली। इस पर थाना लैलूंगा से उप निरीक्षक बलदेवसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक प्रमोद भगत और इलियास केरकेट्टा रामपुर पहुंचे। यहां अनंतराम भगत पिता स्व. सुखीराम भगत (62) का शव उसके घर के पास रखा था ।
मृतक के छोटे भाई अशोक भगत (43) ने पुलिस टीम को बताया कि बुधवार की दोपहर करीब दो बजे उसके पुत्र अभिषेक भगत ने बताया कि बड़े पिता अनंतराम के सिर पर उसके पुत्र दिवाकर भगत ने क्रिकेट के बैट से चार-पांच वार किया जिससे अनंतराम खून से लतपथ हो गया है। इस पर तत्काल डायल 112 और संजीवनी एंबुलेंस को बुलाया गया ।
संजीवनी एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर अनंतराम की प्राथमिक जांच की और बताया कि उसकी मौत हो गई है। उप निरीक्षक बलदेव पैंकरा ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित पुत्र दिवाकर भगत पिता अनंतराम (34 ) निवासी रामपुर पतरापारा थाना लैलूंगा को गांव से ही हिरासत में लेकर थाना ले आई।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि दोपहर में उसका बेटा घर के पास क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान बाल पिता (अनंतराम भगत) को लगी। इस पर पिता (अनंतराम भगत) बधाों से गाली-गलौज करने लगे। इससे आक्रोश में आकर क्रिकेट के बल्ले से अपने पिता के सिर में वार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। आरोपित द्वारा अपराध स्वीकार करने बाद उसे गिरफ्तार किया गया।