
संवाददाता :- सागर बत्रा रायपुर
रायपुर,न्यूज़ धमाका :- पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवाजी वार्ड क्र. 16 अन्तर्गत खमतराई बाजार के पीछे साहू पारा खमतराई रायपुर में निवासरत् एक दिव्यांग बालक विरेन्द्र साहू, उम्र- 16 वर्ष पिता बलदेव साहू को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल भेंट किया।
विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों असक्षम बच्चों और समितियों को आवश्यक वस्तुएँ भेंट की जा रही हैं, इसी कड़ी में आज दिव्यांग बालक विरेन्द्र साहू को विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों एवं रवि राव (एल्डरमेन, न.पा.नि. रायपुर) के माध्यम से बैटरी चलित ट्राईसाइकिल भेंट किया गया।