जशपुरनगर न्यूज़ धमाका – छत्तीसगढ़ के जिले जशपुर के ग्राम खंटंगा के निवासी गिरेन्द्र कुमार यादव को पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के आरोपी ने जून 2022 में अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, साइबर टीपलाइन से प्राप्त जानकारी के आधार पर दुलदुला पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को उसके गांव खंटंगा से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी गिरेन्द्र कुमार यादव ने अपराध स्वीकार करते हुए, घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड भी पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटरनेट पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को साइबर टीपलाइन मामलों की जांच के निर्देश दिए हैं। इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना है।