
- अपनी मां पर किए जानलेवा हमले के बाद आरोपी नेहा पति इमरान से नाराज थी। वह हर हाल में इमरान से बदला लेना चाहती थी। उसे इमरान के जेल से छूटकर आने का इंतजार था। उसने भाई व भाई समीर खान और उसके दोस्त नीतेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच ली थी। योजना के तहत गुरुवार दोपहर वह बाइक से पति के साथ सूखी सेवनिया इलाके पहुंची और मौका मिलते ही तीनों ने मिलकर इमरान की निर्मम हत्या कर दी
भोपाल न्यूज़ धमाका /// गुरुवार दोपहर सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र स्थित इंदौर बायपास रोड पर पत्नी ने अपने ही पति की भाई व भाई के दोस्त के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपी पत्नी पति को किराए का मकान देखने के बहाने सूखी सेवनिया ले गई थी, जहां भाई व भाई का दोस्त पहले ही हमला करने घात लगाए बैठे थे। आरोपियों ने पहले तलवार से हमला किया और बाद में गोली मार दी थी।
दरअसल, एक साल पहले मृतक द्वारा सास पर पर जानलेवा हमला किया गया था। इसी का बदला लेने मृतक की पत्नी अपने भाई और उसके दोस्त के साथ सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया। एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि नूर उल मस्जिद के पास नारियल खेड़ा गौतम नगर निवासी इमरान खान पिता रईस खान (34) आठ दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया था। करीब एक सााल पहले इमरान ने अपनी सास पर जानलेवा हमला किया था। उक्त मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया था। वह जेल से आठ दिन पहले ही छूटकर आया था।
जब इमरान जेल में था तो पत्नी नेहा खान अपने मायके में ही रह रही थी। जेल से छूटने के बाद पत्नी ने इमरान से कहा था कि अब हम साथ में रहेंगे। पिछले दो-तीन दिन से इमरान के साथ वह अलग-अलग इलाकों पर किराया का मकान देख रही थी। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे भी महिला अपने पति को लेकर भोपाल-इंदौर हाइवे सूखी सेवनिया इलाके में किराए के मकान देखने गई थी।
जैसे ही वे दोनों बायपास रोड सूखी सेवनिया में ऋषिराज होटल के पास पहुंचे, वहां इमरान का साला समीर खान व समीर का दोस्त नीतेश मिल गए। इससे पहले कि इमरान कुछ समझ पाता, समीर, नीतेश व इमरान की पत्नी ने उस पर हमला कर दिया। पहले समीर व नीतेश ने इमरान पर तलवार से कई वार किए और फिर गोली मार दी। घटना के बाद से पति की हत्या करने वाली महिला, साला व साले का दोस्त फरार हैं।