
ग्वालियर न्यूज़ धमाका /// बच्चा मंगलवार से लापता था अपहृत हुए 17 साल के किशोर पुष्पेंद्र रावत की अपहरणकर्ता(जीजा) ने हत्या कर दी है। किशोर का शव मनीखेड़ा से बरामद हुआ है अपहरणकर्ता और कोई नहीं बल्कि मृतक किशोर का जीजा ही निकला। आरोपी ने महज 5 लाख रुपये के लिए अपने साले का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक के मोबाइल से फोन कर उसके पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।बच्चे के पिता ने भितरवार पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने किशोर का मोबाइल की लोकेशन खंगाली तो उसकी लास्ट लोकेशन शिवपुरी के मड़ीखेड़ा इलाके में मिली थी।पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।