रायपुर न्यूज़ धमाका /// भाजपा ने धान की सूखत से हुए नुकसान पर राज्य सरकार को घेरा भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ ने रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा गया है, सरकार इस नुकसान की भरपाई करे।भाजपा किसान मोर्चा और सहकारिता प्रकोष्ठ के चंद्रशेखर साहू और श्याम विहारी जायसवाल की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे भाजपा नेताओं ने कहा, पिछले वर्ष प्रदेश के 2311 केंद्रों पर धान की खरीदी हुई। सरकार की गलत नीति के चलते आज भी उपार्जन केंद्रों में तथा संग्रहण केंद्रों में धान पड़ा हुआ है। बरसात और सूखत की वजह से उठाव के बाद इसमें कमी आ रही है।
ऐसे में सोसाइटियों को नुकसान हो रहा है।भाजपा नेताओं ने कहा, सोसाइटी में धान में आई कमी की क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया जाए तथा सोसाइटियों में कई महीनों धान पड़े रहने के कारण उसके रखरखाव में अतिरिक्त खर्च आया है, उसके भी क्षतिपूर्ति की जाए। भाजपा नेताओं ने कहा, धान खरीदी के समय में मार्च-अप्रैल 2021 में धान का उठाव ना तो राइस मिलों को हुआ न हीं संग्रहण केंद्रों में परिवहन कराया गया। इसकी सूक्ष्मता से जांच कराया जाना आवश्यक है।भाजपा ने धान की सरकारी खरीदी एक नवम्बर से शुरू कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अधिकतर क्षेत्रों में धान की फसल तैयार है। देर हुई तो किसानों को नुकसान होगा।