Mouni Roy Oops moment साथ ही इस विडियो में देखा जा सकता है कि Mouni Roy अपनी डिजाइनर आउटफिट में सहज नहीं दिख रही है।
छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका
Mouni Roy । फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय- (Mouni Roy) को हाल ही में एक Oops मोमेंट का सामना करना पड़ा और उनके इसी पल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) एक डिजाइनर ड्रेस पहनकर कैमरा से बचकर भागती दिखाई दे रही है, दरअसल मौनी रॉय जैसी ही गाड़ी में बैठती है तो तो गलती से Oops मोमेंट की शिकार हो जाती हैं और यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है। इसी वीडियो में आगे Mouni Roy अपने फैंस के साथ रूबरू होते हुए और पापाराजी पोज देते हुए भी दिखाई दे रही है। साथ ही इस विडियो में देखा जा सकता है कि Mouni Roy अपनी डिजाइनर आउटफिट में सहज नहीं दिख रही है।
Mouni Roy हो रही ट्रोल, लोगों ने किया ऐसा कमेंट
एक्ट्रेस Mouni Roy के इस वीडियो पर सोशल वीडियो पर ढेरों कमेंट आ रहे हैं और लोगों ने Mouni Roy द्वारा ऐसे कपड़े पहनने की काफी निंदा की है। एक यूजर ने लिखा कि , ‘एक तरफ बालों से छिपा लिया और दूसरी तरफ हाथ से। वो ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हैं जिनमें वो सहज महसूस नहीं करते। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे कपड़े पहनती ही क्यों हो कि बार-बार छुपाना पड़ता है। जब एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि ‘जब बार-बार खुद को ढंकना पड़े तो ऐसे कपड़े पहनना ही क्यों है? क्या ये हमारी संस्कृति है?.’
Mouni Roy पर संस्कृति बिगाड़ने के आरोप
मौनी रॉय (Mouni Roy) के आउटफिट पर सवाल उठने के साथ ही संस्कृति बिगाड़ने जैसे आरोप भी लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मौनी रॉय (Mouni Roy) ने लंबे वक्त तक कई टीवी शोज में काम किया है और अब वह बड़े पर्दे पर फोकस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटो व विडियो के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की भी कर चुकी है।