
दमोह न्यूज़ धमाका /// जिले में रेलवे के जरिए गांजे की सप्ताई की जा रही थी. पुलिस ने एक क्विंटल से अधिक गांजा जब्त किया है. मालगाड़ी के जरिए गांजा कहां सप्लाई होने वाला था, इसका पता नहीं सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है दरअसल पथरिया रेलवे स्टेशन में सोयाबीन प्लांट के पास एफसीआई कंपनी की तरफ से गेहूं की मालगाड़ी में लोडिंग का काम किया जा रहा था. तभी पांच नंबर बोगी में कुछ बोरियां पड़ी मजदूरों ने देखी. तो उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना आरपीएफ चौकी में पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद एएसआई अजय कुमार और पुलिसकर्मी घटना स्थल पहुंचे. रेलवे से बोरियों को रैक से बाहर निकाला. इन बोरियों में गांजा भरा हुआ है. जिसका वजन 1 क्विंटल से अधिक है. यह गांजा अवैध रूप से कहां से लाया गया. इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. आरोपियों का भी कोई सुराग नहीं मिला है. पथरिया रेलवे सब इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बोरियों को जब्त किया गया है. पता लगा जा रहा है कि गांजा किसका है और कहां भेजा जा रहा था. फिलहाल रेलवे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गांजे को जब्त कर लिया है.