
रतलाम न्यूज़ धमाका /// मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के कस्तूरबा नगर मेन रोड पर भीषण आग लग गई।आग से लाखों रुपए का पाइप जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है आग लगने के बाद आस-पास का आसमान काले धुएं से ढ़क गया था। आग मोहन नगर स्थित डायमंड स्कूल के पास बिरियाखेड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक पाइप गोदाम के मैदान में लगी थी। गोदाम में कृषि उपयोग के पीवीसी पाइप और केबल थी