
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में प्रदर्शनकारी किसानों को कुचलने के मामले की जांच कर रही एसआईटी आज (गुरुवार, 14 अक्टूबर) केस के मुख्य आरोपी मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा को घटनास्थल पर लेकर आई और 03 अक्टूबर की क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट करवाया. किसानों को कुचलने के लिए पुलिस ने उनकी जगह पुतलों का इस्तेमाल किया.
पुलिस मौक़ा-ए वारदात पर आशीष मिश्रा, उसके दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास, अंकित दास के गनर लतीफ उर्फ काले और एक कर्मचारी शेखर भारती को भी मौके पर लेकर आई थी. अंकित दास थार के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर में सवार था. अंकित को पुलिस ने पूछताछ के लिए आज तीन दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है
3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के नाम रजिस्टर्ड महिंद्रा थार से कुचल जाने से चार किसानों की मौत हो गयी थी. अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों की हत्या करने का मुकदमा दर्ज हुआ है