
रतलाम,न्यूज़ धमाका :-जयपुर में धमाके करने की साजिश रच रहे तीन संदिग्ध आतंकियों को जयपुर और चित्तौड़गढ़ की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 किलो आरडीएक्स और बम बनाने में उपयोग किया जाने वाला टाइमर बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आरोपित मध्य प्रदेश के रतलाम के रहने वाले हैं और इनके आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है, हालांकि फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार आतंकियों के एक दर्जन साथियों को रतलाम से हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
चित्तौड़गढ़ से 3 और रतलाम से भी 2 को लिया हिरासत में
राजस्थान पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की सूचना पर टोंक और चित्तौड़गढ़ से 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, वहीं दो संदिग्धों को मध्य प्रदेश की एटीएस टीम की मदद से रतलाम से हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपितों को जयपुर लाया जा रहा है। इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनका किस आतंकवादी गिरोह से संपर्क है, आतंकवादी माड्यूल की साजिश क्या थी और कौन-कौन आतंकवादी इस साजिश में सम्मिलित है। राजस्थान पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में एनआईए और आइबी को सूचना कर दी है।
रतलाम में ही सक्रिय है इनका संगठन
जानकारी के अनुसार ये तीनों आरोपी रतलाम में ही सक्रिय एक संगठन से जुड़े हुए हैं और फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं। इनका संगठन कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने का काम करता है। पिछले 2 साल से स्लीपर सेल के तौर पर राजस्थान-एमपी बार्डर रतलाम और निम्बाहेड़ा में काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि इनके संगठन से 40-45 लोग जुड़े हैं।