बिलासपुर,न्यूज़ धमाका :- सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर में आगामी अक्षय तृतीया पर दिनांक तीन मई 2022 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 20 सालों सेे यह निःशुल्क आयोजन हर साल अक्षय तृतीया के स्वयं सिद्ध मुहूर्त में किया जा रहा है। कोविड 19 के कारण पिछले दो वर्षाें से यह आयोजन स्थगित किया गया था।
इस साल पुनः सामूहिक विवाह समारोह तीन मई को होने जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए आवेदन पत्र ट्रस्ट कार्यालय में लिया जा रहा है। आवेदन पत्र के साथ विवाह में सम्मिलित होने वाले वर व वधु की नवीनतम फोटो आयु प्रमाण के लिए स्कूल बोर्ड की अंकसूची या शासन की ओर से जारी जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इसके साथ निधारित प्रारूप में वर व वधु का नोटरी जमा करना होगा। निवास एव पते की प्रमाणिकता के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आइडी की प्रतिलिपि लगानी होगी।
सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी अहर्ता पूर्ण करने वाले परिवार ही इस सामूहिक विवाह समारोह में भाग ले सकते हैं। सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर द्वारा यह आयोजन पूर्णतः निश्शुल्क आयोजित किया जाता है। साथ ही वर व वधुओं को वैवाहिक परिधान कुर्ता पाजामा, दुपट्टा, कटार, पगड़ी, साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, मौरी माला प्रदान किया जाता है। आवास व भोजन की व्यवस्था मंदिर द्वारा किया जाता है।