कोंडागांव न्यूज़ धमाका /// जिले के नवीन थाना पुंगरपाल क्षेत्र में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नियत से कच्ची सड़क पर आईईडी लगाया गया था। पुलिस और बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर आईईडी डिफ्यूज किया। क्षेत्र के सक्रिय पूर्वी बस्तर डिवीजन के एलओएस, आमदई एवं बारसूर एलओएस के अज्ञात नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से आईईडी लगाया गया था।
ALSO READ : बाइक खड़ी ट्रैक्टर से टकराई , युवक की मौत