जियो एक डेटा प्लान भी लेकर आया है। जिसमें 549 रुपए में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा।
टेक्नोलोजी न्यूज़ धमाका टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस में लगातार कई बदलाव कर रही है। इसमें Disney+Hotstar का फायदा भी ग्राहकों को मिल रहा है। भारतीय एयरटेल ने जहां अपने प्लांस को रिवाइज किया है। वहीं रिलायंस जियो ने अपने प्लांस में डेटा बेनिफिट्स को जोड़ दिया है। अब कंपनी Disney+Hotstar प्लान के साथ 10जीबी तक अतिरिक्त डेटा देगी। दरअसल जियो अपने ग्राहकों को बिना ज्यादा पैसे लिए अतिरिक्त डाटा देना चाहता है।जियो के 499 रुपए, 888 रुपए और 2599 रुपए के प्लांस में Disney+Hotstar की सर्विस मिलती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट में अपडेट कर बताया है कि इन प्लांस में 10 जीबी तक अतिरिक्त डाटा मिलेगा। बता दें 499 रुपए के प्लान में एडिशनल 6जीबी और 888 रुपए के प्लान में 2जीबी प्रतिदिन इंटरनेट पैक मिलता है। 2599 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 10 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलता ही है।जियो एक डेटा प्लान भी लेकर आया है। जिसमें 549 रुपए में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5जीबी प्रतिदिन डेटा मिलेगा। वहीं जो कस्टमर पहले से Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन खरीद चुके हैं। वे अंत तक इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद अपग्रेड प्लांस को चुनना पड़ेगा।एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में अपडेट किया है। ब्रॉडबैंड के 999 रुपए प्लान में 200 एमबीपीएस स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉल देगा। साथ ही अमेजन प्राइम और Disney+Hotstar का एक्सेस भी देगा।