
जशपुर न्यूज़ धमाका /// जिले के कुनकुरी एसडीएम के द्वारा की गई है। कुनकुरी एसडीएम रवि राही ने बताया कि सरपंच सुषमा लकड़ा के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता की भारी शिकायत थी. 26 बिंदुओं की शिकायत की जाँच की गई जाँच के उपरांत शिकायत सही पाए जाने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा 39 ,40 के तहत निलंबित कर दिया गया है।