
जशपुर न्यूज़ धमाका /// जशपुर कांड हिट एंड रन के मास्टमाइंड को पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गिरफ्तार कर लिया है। मास्टरमाइंड कृष्ण कुमार वैश्य सिंगरौली के मेरहाटोला का रहने वाला है। पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित कृष्ण कुमार को सिंगरौली पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सॉंप दिया है।