छतीसगढ़बिलासपुर

मासूम बच्ची से छिना मां का प्यार: छट्ठी की तैयारी में हुआ विवाद, पति ने तवे से मारकर पत्नी की हत्या कर दी

बिलासपुर न्यूज धमाका – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक दो महीने की दुधमुंही बच्ची की छट्ठी के दिन ही उसका मां का साया उठ गया। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहतराई में एक युवक ने अपनी पत्नी की तवे से प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी।


घरेलू विवाद बना हत्या की वजह

घटना ग्राम बहतराई की है, जहां रहने वाले गौतरिहा साहू और उसकी पत्नी रत्ना साहू की दो महीने की बेटी है। बच्ची की छट्ठी की तैयारी को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर पति ने रसोई में इस्तेमाल होने वाले तवे से पत्नी के चेहरे पर हमला कर दिया।

हमले के बाद रत्ना गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


अब मां की ममता से वंचित हुई मासूम

जिस दिन घर में खुशियों का माहौल होना था, उस दिन मासूम बच्ची के सिर से उसकी मां का साया उठ गया। दो महीने की मासूम अब जीवनभर के लिए अनाथता की छाया में चली गई है।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी गौतरिहा साहू को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


कानूनी संदेश और सामाजिक चेतावनी

इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि घरेलू हिंसा किस हद तक खतरनाक और विनाशकारी हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घरेलू विवादों को बातचीत और समझदारी से सुलझाएं, न कि क्रूरता और हिंसा से।


समाज को भी सोचना होगा

इस हृदयविदारक घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—
क्या समाज ने क्रोध पर नियंत्रण की शिक्षा देना बंद कर दी है?
क्या महिलाएं अब भी अपने ही घर में सुरक्षित नहीं हैं?
और सबसे बड़ी बात—इस दो महीने की बच्ची का क्या दोष था?

CG SADHNA PLUS NEWS

Chhattisgarh News Dhamaka Team

स्टेट हेेड छत्तीसगढ साधना प्लस न्यूज ( टाटा प्ले 1138 पर ) , चीफ एडिटर - छत्तीसगढ़ न्यूज़ धमाका // प्रदेश उपाध्यक्ष, छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन छत्तीसगढ // जिला उपाध्यक्ष प्रेस क्लब कोंडागांव ; हरिभूमि ब्यूरो चीफ जिला कोंडागांव // 18 सालो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विश्वसनीय, सृजनात्मक व सकारात्मक पत्रकारिता में विशेष रूचि। कृषि, वन, शिक्षा; जन जागरूकता के क्षेत्र की खबरों को हमेशा प्राथमिकता। जनहित के समाचारों के लिये तत्परता व् समर्पण// जरूरतमंद अनजाने की भी मदद कर देना पहली प्राथमिकता // हमारे YOUTUBE चैनल से भी जुड़ें CG SADHNA PLUS NEW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!